Tuesday, January 14, 2025
HomeBollywoodKBC 14: बिग बी को याद आए पुराने दिन बताया कैसे फ्री...

KBC 14: बिग बी को याद आए पुराने दिन बताया कैसे फ्री फिल्म देखने के लिए करते थे ऐसा 

KBC 14: कौन बनेगा के करोड़पति के सोमवार के एपिसोड में बिग बी यानि की अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त अनुपम खेर, बोमन इरानी और नीना गुप्ता का शो में स्वागत किया। फिल्म ऊंचाई का प्रमोशन करने पहुंची टीम ने मिलकर खूब मजाक मस्ती की। शो की शुरुआत में बोमन इरानी ने एक सुंदर कविता कही ऐसे में बिग बी को पुराने दिन याद आ गए और उन्होंने अपना किस्सा सुनाया।

KBC 14: कौन बनेगा के करोड़पति के सोमवार के एपिसोड में बिग बी यानि की अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त अनुपम खेर, बोमन इरानी और नीना गुप्ता का शो में स्वागत किया। फिल्म ऊंचाई का प्रमोशन करने पहुंची टीम ने मिलकर खूब मजाक मस्ती की। शो की शुरुआत में बोमन इरानी ने एक सुंदर कविता कही ऐसे में बिग बी को पुराने दिन याद आ गए और उन्होंने अपना किस्सा सुनाया।

बिग बी ने अपने हॉस्टल के दिनों को याद करते हुए बताया कि हॉस्टल के दिनों में मेरे पास कम पैसे हुआ करते थे लेकिन मेरा फिल्मों के लिए भी प्यार बहुत था। इसी प्यार के लिए मैं सिनेमा हॉल के सेक्रेटरी को रिक्वेस्ट करता था कि मुझे फिल्म देखने दें। बिग बी ने साथ ही बताया- मेरे पास पैसे नहीं होते थे सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए, तो मैं बिना टिकट जमीन पर बैठकर फिल्म देखा करता था।

शो में  नीना गुप्ता ने अमिताभ बच्चन से सवाल किया कि अगर उन्हें कुछ बदलने का मौका मिलेगा तो वह क्या होगा। पहले तो अमिताभ बच्चन नीना गुप्ता के सवाल पर कुछ खोए हुए से दिखे फिर उन्होंने कहा कि वो अपनी जिदंगी में कुछ नहीं बदलेंगे।

बता दें कि सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ऊंचाई (Uunchai) 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंनगप्पा, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की कहानी दोस्ती पर आधारित है।

RELATED ARTICLES

Most Popular