Shammi Kapoor: हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) का आज जन्मदिन है। शम्मी कपूर को भारत का एल्विस प्रेस्ली कहा जाता है। उनका जन्म साल 1931 में पृथ्वीराज कपूर के घर हुआ था। भले ही आज शम्मी कपूर हम सबके बीच में नहीं हैं, लेकिन उनके डांस का आज भी हर कोई कायल है। शम्मी कपूर का फिल्मी बैकग्राउंड होने के कारण फिल्मों में उन्हें जल्द ही काम मिल गया था। शम्मी कपूर के करियर का वो सबसे खास पल रहा जब उन्होंने ऑनस्क्रीन मधुबाला के साथ रोमांस किया था। हसीनाओं के साथ ऑनस्क्रीन पर बेहतरीन तरीके से रोमांस करने वाले शम्मी कपूर मधुबाला की खूबसूरती के कायल थे।
शम्मी कपूर तो मधुबाला को देखकर डायलॉग्स भी भूल जाते थे। अपनी ऑटोबायोग्राफी में शम्मी कपूर ने इस बात का जिक्र किया था कि पहली बार जब उन्होंने मधुबाला को देखा था तो वो उन्हें देखते ही रह गए थे। मधुबाला को देखकर उन्हें ऐसा लगा था कि उन्होंने अपनी खूबसूरती से उन्हें घायल कर दिया हो। मधुबाला को देखकर शम्मी बुरी तरह से नर्वस हो गए, जिस वजह से वो बार-बार अपने डायलॉग भूल जा रहे थे। मधुबाला ये बात समझ गई थीं कि शम्मी नर्वस हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद उन्हें लाइन्स याद कराने में मदद की।
एक इंटरव्यू में शम्मी कपूर ने बताया था कि मधुबाला के कहने पर उन्होंने बीयर पीनी शुरु कर दी थी। शम्मी कपूर को मधुबाला के साथ फिल्म रेल का डिब्बा करने का मौका मिला तो वो बहुत खुश हुए। उस समय मधुबाला फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मशहूर अभिनेत्री मानी जाती थीं, तो वहीं शम्मी उस दौर में पतले-दुबले हुआ करते थे। एक बार मधुबाला ने उनसे कहा- तुम इतने ज्यादा पतले हो कि मैं तुम्हारी हीरोइन नहीं लगती हूं, कुछ और ही लगती हूं। तुम अपना वजन बढ़ाओ। मधुबाला की इस बात को सुनकर शम्मी ने शराब पीनी शुरू कर दी थी, जिससे उनका वजन बढ़ सके।
शम्मी कपूर ने कहा था कि चाहे कोई भी म्यूजिक हो, मैं चांद को देखते हुए मैं किसी को याद करता था तो मधुबाला थीं। सच कहूं तो मैंने अपनी लाइफ में मधुबाला जैसी हसीन लड़की कभी नहीं देखी।