Akshay Kumar:बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रामसेतू के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। लगातार हो रही फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म रामसेतू से काफी उम्मीदें बनी हुई है। बीते दिनों रामसेतू का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसी फिल्म का गाना ‘जय श्रीराम’ रिलीज हुआ है।
View this post on Instagram
अक्षय कुमार ने सिनेमाघर में जाकर ‘जय श्रीराम’ गाने का प्रमोशन किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में अक्षय कुमार थिएटर में ‘जय श्री राम’ का नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने फॉर्मल कपड़े पहने थे और बहुत एनर्जेटिक दिख रहे थे।
Aap sabke liye humara ye #DiwaliSpecial#JaiShreeRam Anthem Out Now.#RamSetu. 25th October. Only in Theatres.https://t.co/kvToYN0bvX
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 20, 2022
बता दें कि फिल्म रामसेतू इसी महीने 25 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अक्षय एक आर्कियोलॉजिस्ट के किरदार में नजर आएंगे। अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। राम सेतू को अभिषेक शर्मा के द्वारा लिखा गया है और निर्देशित किया गया है। यह एक नास्तिक पुरातत्वविद् से आस्तिक बने आर्यन कुलश्रेष्ठ के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने निभाया है।
अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो ओएमजी 2’ में यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी और अरुण गोविल के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा ‘गोरखा’, टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’, इमरान हाशमी के साथ ‘सेल्फी’ में नजर आयेंगे।