Aryan Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। आर्यन अपने पापा शाहरुख खान के बिल्कुल कार्बन कॉपी लगते हैं। ऐसे में फैंस आर्यन खान (Aryan Khan) के फिल्मी डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फैंस आर्यन को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए काफी बेसब्र हैं। हाल ही में आर्यन खान (Aryan Khan) का शानदार फोटोशूट हुआ था जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे।
View this post on Instagram
खबर है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को एक राइटर के तौर पर उनका पहला प्रोजेक्ट मिल गया है। यह एक वेब सीरीज होगी। बताया जा रहा है कि इस अनटाइटल्ड सीरीज के लिए कास्टिंग शुरू हो गई है, जिसके किरदार को आर्यन लिखेंगे। अब तक कई एक्टरों ने इस वेब सीरीज के लिए अपना ऑडिशन दिया है लेकिन अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है। इस साल के अंत तक इस सीरीज पर काम होना शुरु हो जाएगा।
View this post on Instagram
आर्यन के साथ राइटर बिलाल सिद्दीकी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इस सीरीज की स्टोरी फिल्म इंडस्ट्री पर आधारित होगी। गौरतलब है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने कई इंटरव्यू में ये बता चुके हैं कि उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की दिलचस्पी एक्टिंग से ज्यादा निर्देशन और लेखन में हैं। वह कई सालों से इस पर काम कर रहे हैं। आर्यन ने फिल्ममेकर बनने के लिए कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और अब अपने करियर की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं।