Amitabh Bachchan: हिंदी सिनेमा जगत के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर को अपना 80वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं बिग बी साल में एक बार नहीं बल्कि दो-दो अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। ऐसा क्यों है आइये जानते हैं इस किस्से के बारें में-
11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपना बर्थडे मनाते हैं क्योंकि इस दिन उनका जन्म हुआ था। दूसरा बर्थडे बिग बी 2 अगस्त के दिन मनाते हैं क्योंकि साल 1982 में इसी दिन उनका दूसरी बार जन्म हुआ था। जब वह मौत के मुंह में जाते-जाते बचे थे। फिल्म कुली की शूटिंग बेंगलुरु में चल रही थी इस दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बड़े हादसे का शिकार हो गए थे जिसमें कि वो मरते-मरते बचे थे।
View this post on Instagram
24 जुलाई 1982 को फिल्म कुली की शूटिंग बेंगलुरु में हो रही थी। इस दौरान अमिताभ बच्चन और पुनीत इस्सर के बीच फाइटिंग सीन चल रहा था।ये सीन ऊंचाई पर हो रहा था। सीन के दौरान भूल से पुनीत इस्सर का मुक्का अमिताभ बच्चन के पेट में लग गया। मुक्का लगते ही अमिताभ बच्चन ऊपर से नीचे गिर पड़े। उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। बेंगलुरु से आनन फानन में बिग बी को मुंबई लाया गया। उन्हें मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बिग बी के पूरे शरीर ने काम करना बंद कर दिया था। उनकी कई सर्जरी की गई थी। हालत तो इस कदर हो गई थी कि डॉक्टरों ने अमिताभ बच्चन को मृत घोषित कर दिया था। लेकिन 2 अगस्त को उन्होंने अचानक अपना एक अंगूठा हिलाया था, जिसके बाद उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार आने लगा। इस दौरान सिर्फ परिवार के लोग ही नहीं बल्कि बिग बी के लाखों फैंस भी उनके ठीक होने की दुआ कर रहे थे। ब्रिज कैंडी अस्पताल से उनको 24 सितंबर को छुट्टी दी गई थी।
जब बिग बी अस्पताल से निकले तो फैंस की भीड़ उन्हें देखने के लिए जुट गई थी। उस वक्त बिग बी ने अपने चाहन वालों से कहा था कि जिंदगी और मौत के बीच यह एक भयावह अग्नि परीक्षा थी। दो महीने का अस्पताल प्रवास और मौत से लड़ाई खत्म हो चुकी है। अब मैं मौत पर विजय पाकर अपने घर लौट रहा हूं। तब से हर साल अमिताभ बच्चन 2 अगस्त को भी अपना बर्थडे मानते हैं।