Controversy On Adipurush:अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष (Controversy On Adipurush) की कंट्रोवर्सी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही ये फिल्म लोगों के निशाने पर आ गई है। दर्शक फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। अब फिल्म के डॉयेक्टर ओम राउत को सर्व ब्रह्माण महासभा की ओर से नोटिस भेजा गया है। महासभा की ओर से कहा गया है कि फिल्म से 7 दिनों के अंदर विवादित सीन को हटा दिया जाए वरना कानूनी कार्रवाही की जाएगी।
इस नोटिस में लिखा गया है कि इस फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से दिखाया गया है। इतना ही फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को चमड़े के जूते और कपड़े पहने दिखाया गया है। इतना ही नहीं नोटिस में फिल्म पर आरोप लगाया कि फिल्म में देवी देवाता बेहद अभद्र तरीके से बोलते हुए दिखाए गए हैं। इतना ही नहीं आदिपुरुष में भगवान हनुमान को भी मुगल दिखाया गया है। फिल्म में बहुत निम्न स्तर की भाषा बोली गई है, जो कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। फिल्म में धार्मिक और जातिगत नफरत फैलाने वाले सीन्स डाले गए हैं। रामायण हमारा इतिहास और हमारी आत्मा है, हम इसके साथ खिलवाड़ नहीं देख सकते हैं।
नोटिस में आगे लिखा हुआ है, कौन सा हिंदू बिना मूंछों के दाढ़ी रखता है, जो भगवान हनुमान जी को फिल्म में इस तरह से दिखाया गया है। आदिपुरुष फिल्म में रावण का रोल निभाने वाले सैफ अली खान भी तैमूर या खिलजी की तरह नजर आ रहे हैं। फिल्म देश में धार्मिक भावनाओं को भड़काकर लोगों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश करती है। आप ऐसी फिल्म बना रहे हैं जिससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं, इसलिए फिल्म के सीन्स में तुरंत बदलाव करें।