Sunny Deol:बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग फिल्म चुप का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। मोशन पोस्टर के जरिए फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। सनी देओल (Sunny Deol) ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है।
फिल्म का मोशन पोस्टर देखकर ही फैंस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। फैंस पोस्ट पर जमकर लाइक्स और कॉमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ’रोंगटे खड़े करने के लिए सनी पाजी की आवाज ही काफी है।’ दूसरे ने लिखा, ’ऐसे अलग तरह के सिनेमा में आपको देखने का इंतजार है सनी पाजी’। इस तरह के ढ़ेरों कॉमेंट पोस्ट पर आ रहे हैं।
फिल्म चुप में सनी देओल, पूजा भट्ट, श्रेया धनवंतरी के साथ-साथ बिग बी यानि की अमिताभ बच्चन भी नजर आयेंगे। फिल्म में बिग बी का एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म में साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) भी होने वाले हैं। फिल्म चुप के माध्यम से दिग्गज फिल्म निर्माता गुरु दत्त और उनकी क्लासिकल फिल्म ‘कागज के फूल’ को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की गई है। चुप 23 सिंतबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।