Rajesh Khanna: यश चोपड़ा वो डॉयेक्टर हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा को दुनियाभर में एक अलग पहचान दिलाई थी। यश चोपड़ा ने कभी दर्शकों को कभी ‘लम्हे’ में दुनिया को खूबसूरत कहानी दिखाई, तो कभी ‘मोहब्बतें’ करना सिखाया। एक ‘वक्त’ में इनकी मजबूत ‘दीवार’ ने ऐसे ‘सिलसिले’ शुरू किए कि ‘कभी-कभी’, ‘चांदनी’ हुई तो कभी दर्शकों को ‘डर’ मिला। इन्होंने दर्शकों को ‘इत्तेफाक’ पर यकीन करना सिखाया और ये साबित कर दिया कि एक दिन ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे। उन्होंने पर्दे पर हर कहानी को बहुत ही बखूबी से सजाया।
अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी, शाहरुख खान को स्टार बनाने का क्रेडिट यश चोपड़ा को ही जाता है। साल 1970 में यश चोपड़ा ने अपने भाई बीआर चोपड़ा का साथ छोड़कर अपना प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स शुरू किया। प्रोडक्शन की पहली फिल्म दाग रही जिसके लिए यश को तीसरी बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था। बतौर प्रोड्यूसर फिल्म दाग यश चोपड़ा की पहली फिल्म थी। लेकिन इस फिल्म को खरीदने के लिए कोई ड्रिस्ट्रीब्यूटर तैयार नहीं हुआ। ऐसे में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने ये कहते हुए यश चोपड़ा को राहत दी कि फिल्म जब तक लागत नहीं निकाल लेती वो फीस नहीं लेंगे।
इसके बाद राखी और साहिर लुधियानवी ने भी राजेश खन्ना के साथ-साथ यही किया। उस दौर में लोगों ने यश को कहा कि फिल्म फ्लॉप होगी, इसलिए ज्यादा प्रमोशन करना बेवकूफी होगी। फिल्म को मात्र 9 थिएटर में रिलीज किया गया। अगले दिन से ही फिल्म को कई स्क्रीन मिलने लगीं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई। यश चोपड़ा हमेशा से ही राजेश खन्ना के शुक्रगुजार रहे, क्योंकि उन्हीं की मदद से दाग फिल्म बनी और हिट रही। राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर और राखी स्टारर फिल्म दाग को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद से यश चोपड़ा ने अपने नाम में राजेश खन्ना के नाम का राज लगाना शुरु कर दिया था।