Tuesday, April 15, 2025
HomeBollywoodRicha Chadha Ali Fazal: 176 साल पुरानी आलीशान जगह में होगा रिचा...

Richa Chadha Ali Fazal: 176 साल पुरानी आलीशान जगह में होगा रिचा चड्डा (Richa Chadha) और अली फैजल (Ali Fazal) का रिसेप्शन 

Richa Chadha Ali Fazal: बॉलीवुड स्टार कपल रिचा चड्डा (Richa Chadha) और अली फैजल (Ali Fazal) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। एक लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल अब शादी के बंधन में बंधने वाला है। शादी में बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में रिचा चड्डा (Richa Chadha) और अली फैजल (Ali Fazal) अपनी शादी को ड्रीम वेंडिग बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शादी से लेकर रिसेप्शन तक की जानकारी सामने आ गई है।

Richa Chadha Ali Fazal: बॉलीवुड स्टार कपल रिचा चड्डा (Richa Chadha) और अली फैजल (Ali Fazal) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। एक लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल अब शादी के बंधन में बंधने वाला है। शादी में बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में रिचा चड्डा (Richa Chadha) और अली फैजल (Ali Fazal) अपनी शादी को ड्रीम वेंडिग बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शादी से लेकर रिसेप्शन तक की जानकारी सामने आ गई है।

दिल्ली में शादी करने के बाद रिचा चड्डा (Richa Chadha) और अली फैजल (Ali Fazal) मुंबई में अपना रिसेप्शन करेंगे। मुंबई के द ग्रेट ईस्टर्न होम  की 176 साल पुरानी मिल मे दोनों का रिसेप्शन होगा जो समकालीन फर्नीचर स्टोर है, जहां बड़े इवेंट का आयोजन होता है। खबर है कि 4 अक्तूबर को होने वाले रिसेप्शन में बॉलीवुड के सितारों के अलावा हॉलीवुड सितारे भी हिस्सा लेने वाले हैं। इस जगह अभी तक कई बड़ी पार्टियां और आयोजन हो चुके हैं।

सूत्रों की मानें तो ऋचा और अली के रिसेप्शन में विक्टोरिया एंड अब्दुल, डेम जूडी डेंच और जेरार्ड बटलर और जो अली शामिल होने वाले हैं। वहीं ऋचा और अली फैजल की ये शादी बॉलीवुड की बाकी शादियों की तरह ग्रैंड तो होगी, लेकिन इसमें आने वाले मेहमानों के लिए किसी तरह के कोई रूल नहीं होंगे। एक्टर्स का कहना है कि वो चाहते हैं कि उनके मेहमान शादी को एन्जॉय करें और प्रतिबंधित न महसूस करें। गेस्ट अपने फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular