Athiya Shetty KL Rahul: एक लंबे वक्त से क्रिकेटर के एल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के प्यार के किस्से खूब छाए हुए हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाईम स्पेंड करते हुए दिखते हैं। इसी बीच दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर आथिया और राहुल मुंबई वापस लौटे। दोनों को रविवार की शाम मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
View this post on Instagram
इस दौरान आथिया इट टॉप और ब्लू जींस के ऊपर ब्लैक लेदर कोट के साथ कूल लग रही थीं। वहीं के एल राहुल ने व्हाइट शर्ट और ब्राउन पैंट के ऊपर ग्रे स्वेटर पहना था। इंस्टाग्राम पर एक पैपराज़ी अकाउंट ने कपल का दुबई से लौटने का एक वीडियो भी शेयर किया। लेेकिन राहुल और अथिया दोनों एयरपोर्ट पर अलग-अलग पहुंचे, बाद में एक ही कार में जाते दिखे। अथिया पैपराजी को देखकर मुस्कुराई थी लेकिन राहुल ने खुद को लो प्रोफाइल रखा और कार की ओर बढ़ गये।
View this post on Instagram
खबरें हैं कि दोनों जल्द ही एक दूसरे के साथ शादी करने वाले हैं। खबर थी कि राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ अपकमिंग मैचों के लिए दिसंबर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से छुट्टी की रिक्वेस्ट भी की थी। राहुल और आथिया बीते कुछ सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
लेकिन आथिया और राहुल दोनों में से किसी ने भी अभी तक ऑफिशियली अभी तक अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है। अक्सर दोनों को एक साथ वेकेशनंस पर और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की तस्वीरों में देखा जाता रहा है। बीते साल राहुल को अथिया के परिवार के साथ घूमते हुए देखा गया था, जिसमें उनके भाई अहान शेट्टी भी शामिल थे।