Saturday, July 27, 2024
HomeBollywoodAsha Parekh: इस शादी शुदा डॉयेक्टर से प्यार करती थीं आशा पारेख...

Asha Parekh: इस शादी शुदा डॉयेक्टर से प्यार करती थीं आशा पारेख (Asha Parekh), इसलिए रह गई ताउम्र कुंवारी 

Asha Parekh:60-70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख (Asha Parekh) को जल्द ही दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आशा पारेख (Asha Parekh) को ये पुरस्कार हिंदी सिनेमा में उनके महान योगदान के लिए दिया जाएगा। इससे पहले साल 1992 में आशा पारेख (Asha Parekh) को पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है। हिंदी सिनेमा की इतनी सफल अभिनेत्री 79 साल की उम्र में आज भी कुंवारी हैं। आइए जानते हैं उनकी जिदंगी की कुछ खास बातों के बारें में-

Asha Parekh:60-70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख (Asha Parekh) को जल्द ही दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आशा पारेख (Asha Parekh) को ये पुरस्कार हिंदी सिनेमा में उनके महान योगदान के लिए दिया जाएगा। इससे पहले साल 1992 में आशा पारेख (Asha Parekh) को पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है। हिंदी सिनेमा की इतनी सफल अभिनेत्री 79 साल की उम्र में आज भी कुंवारी हैं। आइए जानते हैं उनकी जिदंगी की कुछ खास बातों के बारें में-

आशा पारेख (Asha Parekh) जाने-माने फिल्म डॉयेक्टर नासिर हुसैन (Nasir Hussain) को बहुत ज्यादा पसंद करती थीं। लेकिन नासिर हुसैन (Nasir Hussain) पहले से ही शादी-शुदा थे और उनके बच्चे भी थे। ऐसे में आशा पारेख (Asha Parekh) नहीं चाहती थीं कि उनकी वजह से किसी का घर परिवार टूट जाए। वो दूसरी बीवी बनकर नहीं रहना चाहती थीं। इसलिए आशा पारेख (Asha Parekh) ने नासिर हुसैन (Nasir Hussain) से शादी करने के इरादे को मन से हटा दिया। लेकिन नासिर हुसैन (Nasir Hussain) के अलावा आशा पारेख (Asha Parekh) ने किसी और से भी शादी नहीं की। वो ताउम्र कुंवारी रहीं।

एक इंटरव्यू में आशा पारेख (Asha Parekh) से जब पूछा गया था कि  क्या उन्हें इस बात का मलाल है कि उनकी शादी नहीं हुई और बच्चे भी नहीं हैं ?  इस सवाल के जवाब में आशा पारेख ने कहा था कि नहीं मुझे इस बात को लेकर कोई मलाल नहीं है कि मेरी शादी नहीं हुई है। शायद शादी होना मेरे भाग्य में लिखा ही नहीं था। शादी करना, मां बनना मुझे अच्छा लगता लेकिन शायद ऐसा नहीं होना था इसलिए मुझे इसे लेकर कोई अफ़सोस नहीं है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular