क्यूट, ब्यूटीफूल और थोड़ी चुलबुली बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान दर्शकों की पसंदीदा एक्ट्रेस बन चुकी हैं। उनकी मासूम और चुलबुली अदायें सबको भाती हैं। यूं तो सारा अली का नाम उनके कई को स्टार के साथ जुड़ चुका है। चाहे वो दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत हो या फिर कार्तिक आर्यन। लेकिन सारा की ओर से इन सब पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया।
सारा बहुत बेबाक है हर विषय पर खुलकर बोलती हैं। वो अपने मम्मी और पापा के तालाक पर भी बात कितनी बार बात कर चुकी हैं। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में सारा ने बताया कि उन्हें किस तरह का लड़का पसंद है। सारा से जब पूछा गया आप कैसा पति चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि मुझे तो ऐसा पति चाहिये जो मेरी मम्मी के साथ रह सके।
बता दें कि सारा की फिल्म अतरंगी आने वाली है। फिल्म में सारा अली के साथ अक्षय कुमार और धनुष नजर आने वाले हैं। अतरंगी रे 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।