Tanuja: 60-70 दशक की मशहूर अभिनेत्री तनुजा (Tanuja) आज अपना 79वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। तनुजा (Tanuja) शुरु से ही फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी मां शोभना समर्थ अपने दौर की दिग्गज अभिनेत्री थीं। वहीं उनके पिता कुमारसेन फिल्म डॉयेक्टर थे। तुनजा (Tanuja) की दो बेटियां हैं काजोल (Kajol) और तनीषा। काजोल (Kajol) भी अपनी मां की तरह एक मशहूर एक्ट्रेस हैं। वहीं तनीषा ने कुछ खास सफलता हासिल नहीं की। मां के जन्मदिन के खास मौके पर काजोल (Kajol) ने बहुत खास अंदाज में वीडियो के जरिए अपनी मां को बर्थडे विश किया है साथ ही एक खास वादा भी किया है।
View this post on Instagram
काजोल (Kajol) ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनकी मां तनुजा (Tanuja) के बाल कलाकार से लेकर उनकी खास फिल्मों की झलक को शेयर किया है। काजोल ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसकी शुरुआत उनकी मां की पहली फिल्म हमारी बेटी से की है। कई फिल्मों के क्लिप लेकर बनाए गए इस वीडियो में तनुजा की यादगार फिल्म ‘ज्वैल थीफ’ का गाना ‘रात अकेली है, बुझ गए दिए, आके मेरे पास, कानों में मेरे कहिए’ बैकग्राउंड में बज रहा है। इस गाने को आशा भोसले ने गाया था और संगीत सचिन देव बर्मन ने दिया था।
काजोल ने कैप्शन में लिखा ‘उन्होंने फिल्मों में 70 साल और मेरी मां के रुप में 48 साल पूरे कर लिए..इस पूरी जर्नी के दौरान मैंने सिर्फ प्यार और सुरक्षित ही खुद को महसूस किया है…इतने सारे ट्रायल और अभी भी वह सारी चीजें डिस्कस करती हैं जो हमारे जीवन को जीने के लायक बनाता है। मौत से लेकर करुणा, दान ,गुस्सा, कड़वाहट, प्रेम और क्षमा तक. जैसे वह कहती हैं ‘अगर मैं आपको ये बातें बताती पहूंगी तो एक दिन जड़ तक पहुंच जाएंगे और जब आपको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तब काम आएंगे…और मैं आपका रोज शुक्रिया अदा करती हूं कि आपने मुझे एक जिम्मेदार इंसान बनाया। आपने हमे भागना नहीं बल्कि चट्टान की तरह अडिग रहना और बेखौफ होकर उड़ना सिखाया. मैं हमेशा आपकी पहली लेफ्टिनेंट और और आपकी सेनाओं की कमांडर रहूंगी और आप हमेशा मेरी कैप्टन और मेरी क्वीन…ढेर सारा प्यार मॉम।