Mithun Chakraborty:डिस्को डांसर के नाम से मशहूर 80 के दशक के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने जब फिल्मों में कदम रखा था तहलका मचा दिया था। उनके स्टाइल और डांस स्किल ने युवाओं को अपना दीवाना बना दिया था। फिल्म डिस्को डांसर के बाद तो मिथुन दा का नाम ही डिस्को डांसर पड़ गया। मिथुन अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिदंगी को लेकर भी सुर्खियों में रहे। आज हम आपको उस किस्से के बारें में बताने जा रहे हैं जब श्रीदेवी के प्यार में दीवाने हुए मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) अपना घर-परिवार को छोड़ने के लिए तैयार हो गए थे।
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और श्रीदेवी (Sridevi) ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया। ऑनस्क्रीन हिट हुई ये जोड़ी रियल जोड़ी भई बन गई थी। दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था। कहा जाता है कि मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), श्रीदेवी (Sridevi) के प्यार में इतने दीवाने हो गए थे कि उन्होंने अपना घर परिवार और पत्नी सब छोड़ दिया था। मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और श्रीदेवी (Sridevi) ने चोरी-चुपके शादी भी कल ली थी। तीन सालों तक इनका रिश्ता यूं ही चलता रहा। एक दिन मिथुन दा की पत्नी योगिता बाली को इस रिश्ते के बारें में पता चल गया फिर क्या था घर में खूब हंगामा हुआ।
View this post on Instagram
मिथुन दा की इस हरकत उनकी पत्नी इतनी दुखी हुई कि वो सुसाइड करने जा रही थीं। इसके बाद मिथुन दा और श्रीदेवी का रिश्ता टूट गया। मिथुन दा को छोड़कर श्रीदेवी ने फिल्म निर्माता और निर्देशक बोनी कपूर से शादी कर ली।