Ranbir Kapoor:बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र का जलवा बरकरार है। फिल्म का काफी अच्छा कलेक्शन हो रहा है। नेशनल सिनेमा डे के मौके पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अयान मुखर्जी थिएटेर पहुंचे। दोनों थिएटर्स में सभी फैंस से मिले जो फिल्म देखने के लिए आए थे।
View this post on Instagram
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को देखकर फैंस आउट ऑफ कंट्रोल हो गए। उनके साथ फोटो क्लिक करवाने की होड़ मच गई। इसी दौरान रणबीर के साथ फोटो क्लिक करवाने के चक्कर में कुछ फैंस बैरिकेड पर गिर गए। गिरने के बाद भी फैंस स्माइल कर रहे थे और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का ही नाम ले रहे थे। फैंस को गिरता देख रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) तुरंत वहां आए और फैंस की मदद की।
ब्रह्मास्त्र अब तक बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। नेशनल सिनेमा डे के मौके पर फिल्म की टिकट 75 रुपये में बिकी। सामने आयी रिपोर्ट्स के मुताबिक एडवांस टिकट बुकिंग से ही 9 करोड़ की कमाई हो गई थी और ऐसा कहा जा रहा है कि आज फिल्म 10-11 करोड़ कमा सकती है।