Dharmendra:हिंदी सिनेमा जगत के हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे। उनसे जुड़ा आज एक मजेदार किस्सा हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। यह किस्सा फिल्म आए दिन बहार के (Aaye Din Bahar Ke) की शूटिंग से जुड़ा है। इस फिल्म में धरम पॉजी के साथ अपने दौर की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख (Asha Parekh) लीड रोल में थीं।
इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर धर्मेंद्र (Dharmendra) फिल्म के डॉयेक्टर और क्रू मेंबर्स के साथ मिलकर शराब पिया करते थे। देर रात तक महफिल सजी रहती थी। जब सुबह-सुबह फिल्म की शूटिंग पर जाना होता तो धर्मेंद्र पॉजी (Dharmendra) शराब की गंध को छिपाने के लिए ढ़ेर सारी कच्ची प्याज खा लेते थे। ऐसे ही एक दिन जब धर्मेंद्र (Dharmendra) शूटिंग पर पहुंचे तब आशा पारेख (Asha Parekh) ने इस बात की शिकायत की धर्मेंद्र के मुंह से प्याज की बदबू आती है जिस पर धर्मेंद्र ने उन्हें सारी बात बताई, इसके बाद आशा पारेख ने धर्मेंद्र पॉजी को शराब ना पीने की सलाह दी थी।
इस घटना के बाद र्मेंद्र (Dharmendra) ने फिल्म ‘आए दिन बहार के’ की शूटिंग के दौरान कभी शराब नहीं पी थी।