Rishi Kapoor:बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आज 70वीं बर्थ एनिवर्सी है। यदि आज ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) जिंदा होते तो अपना 70वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे होते। अपनी बेहतरीन लुक्स और अदाकारी ने उन्हें पर्दे का सबसे रोमांटिक हीरो बना दिया था। बाल कलाकार के रुप में फिल्मों में कदम रखने वाले ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने हमेशा बुलंदियों के आसमां को छुआ।
साल 1955 में रिलीज हुई फिल्म ‘श्री 420’ के गाने ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ में कुछ देर के लिए ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने 1973 में बतौर लीड एक्टर ‘बॉबी’ से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। लड़कियां ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की क्यूटनेस की दीवानी थीं। क्या आप जानते हैं ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) तरह-तरह के स्वेटर्स के शौकीन थे। उन्हें स्वेटर इस हद तक पसंद थे कि उन्होंने अपनी एक भी फिल्म में अपने स्वेटर को रिपीट नहीं किया था। उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। फिल्मों में स्वेटर को स्टाइल स्टेटमेंट की तरह पेश करने की वजह से ही उन्हें स्वेटरमैन कहा जाने लगा था।
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने 92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो के किरदार निभाए थे। उनकी मशहूर फिल्मों की बात करें तो बॉबी, दामिनी’, नगीना, प्रेम रोग, लैला मजनू, कर्ज, प्रेम रोग, सरगम, दो प्रेमी, चांदनी जैसी कई फिल्मों में काम किया था। कैंसर से ग्रसित ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निधन 30 अप्रैल 2020 को हुआ था।