Alia Bhatt:इस बार भी मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर मशहूर टॉक शो कॉफी विद करण का 7वां सीजन लेकर आ रहे हैं। ये शो 7 जुलाई यानि की कल से नेटफ्लिक्स पर शुरू हो रहा है। फैंस इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मेहमान के तौर पर नजर आयेंगे। दोनों मिलकर शो में काफी मस्ती करने वाले हैं।
View this post on Instagram
करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। उन्होंने शो का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए रणवीर सिंह को बर्थडे विश किया है। इस वीडियो में आलिया और रणवीर, करण की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham) के मशहूर सीन को दोहराते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, आलिया भट्ट ‘काजोल’ और रणवीर सिंह ‘फरीदा जलाल’ का किरदार निभा रहे हैं और दोनों ‘ओह हैलो मिसेस फ्राइकली’ का डायलॉग बोल रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, ‘यह हमारे रॉकी का शानदार जन्मदिन है और इसे और भी खास बनाने के लिए हमारे पास उनकी रानी है! कल से @disneyplushotstar पर शुरू हो रहे #Hotstarspecials #KoffeeWithKaran S7 के पहले एपिसोड में सोफे पर मेरे साथ उनकी हंसी को और देखें।”