Hema Malini:हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) की खूबसूरती पर पूरा देश फिदा था। दर्शकों के साथ-साथ अभिनेता भी उनके दीवाने थे। इनमें से ही एक थे दिग्गज अभिनेता संजीव कुमार (Sanjeev Kumar)। संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) और हेमा मालिनी (Hema Malini) ने एक साथ सीता और गीता फिल्म में काम किया था। इस फिल्म के दौरान संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) को हेमा मालिनी (Hema Malini) इतनी पसंद आयीं की वो उनसे बेपनाह मोहब्बत करने लगे।
संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) तो हेमा के घर शादी का प्रपोजल लेकर भी चले गए थे लेकिन हेमा मालिनी (Hema Malini) के परिवार ने साफ इंकार कर दिया था। हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी इस रिश्ते को हामी नहीं दी थी। इसके बाद शोले फिल्म के सेट पर संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) ने दोबारा से हेमा मालिनी (Hema Malini) को शादी के लिए प्रपोज किया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra) भी थे। जब उन्हें इस बात की भनक लगी तो वो गुस्से से आग बबूला हो गए थे। उस वक्त तक धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) रिलेशनशिप में आ चुके थे।
धर्मेंद्र (Dharmendra) ने डॉयरेक्टर से बोल कर हेमा मालिनी (Hema Malini) के संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) के साथ जो भी सीन्स फिल्म में थे कटवा दिए थे। उस दौर में धर्मेंद्र (Dharmendra) हिंदी सिनेमा जगत का बड़ा नाम बन चुके थे। वो जो बोलते थे वहीं होता था उनसे कोई भी पंगा नही लेना चाहता था। संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) का दिल इतना टूट गया कि उन्होंने कभी ना शादी करने की कसम खा ली थी।