Akshay Kumar:बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) की प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे, इस दौरान उन्होंने गंगा आरती कर पानी में डुबकी लगाई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पास सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) का झंडा भी दिखा।
View this post on Instagram
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ-साथ मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) और फिल्म निर्माता चंद्र प्रकाश द्विवेदी (chandraprakash dwivedi) भी वाराणसी पहुंचे। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने गंगा घाट पर आरती करने के साथ डुबकी भी लगायी। इसके साथ ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सम्राट पृथ्वीराज के ध्वज के साथ गंगा पूजा की। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें छाई हुई है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने गंगा घाट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो हाथ में पूजा की थाली लिए आरती करते हुए देखे जा सकते हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, हर हर महादेव। तस्वीर में अक्षय कुमार कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं और उनके हाथों में पूजा की थाली है।
बता दें कि सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा फिल्म में सोनू सूद, संजय दत्त, आशुतोष राणा, मानव विज, साक्षी तंवर, ललित तिवारी भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।