Sidhu Moosewala:पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) को बीते रविवार को अपराधियों ने गोलियों से भूनकर मार डाला। अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें उनकी मौत हो गई। कुछ देर पहले ही गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंप दिया गया, थोड़ी देर में सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार होगा।
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि सिंगर सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moosewala) का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव में दोपहर 12 बजे होगा। उनके परिजन की चाहत है कि सिद्धू मूसेवाला का गाना ‘द लास्ट राइड’ मंगलवार को पंजाब के मानसा जिले स्थित उनके पैतृक गांव मूसा में बजाया जाए। सिंगर का अंतिम दर्शन के लिए उनके घर लोगों का जमावड़ा लग गया है। सभी अपनी चहीते सिंगर की आखिरी झलक देखना चाहते हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करेगी कि इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराई जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस जांच आयोग में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जैसी केंद्रीय एजेंसी का पूरा सहयोग सुनिश्चित करेगी।