Twinkle Khanna:बॉलीवुड एक्ट्रेस और बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी साथ ही बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसस में से एक रहीं। हालांकि शादी के बाद से ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और अब वो एक लेखिका बन चुकी हैं। ट्विंकल के पास बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर होने के साथ-साथ वो बहुत ही मजाकियां भी हैं। उस किस्से के बारें में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जब ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने मनीष मल्होत्रा के मोबाइल से अश्लील मैसेज कर दिए थे।
View this post on Instagram
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपने मजाकिया आदत की वजह से मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के होश उड़ा दिए थे। इस किस्से का खुलासा खुद ट्विंकल ने एक ‘द आइकन नाम के टॉक’ शो के दौरान की किया था। इस शो में मनीष मल्होत्रा और ट्विंकल खन्ना दोनों ही पहुंचे थे। शो में इस किस्से के बारें में जिक्र करते हुए ट्विंकल ने बताया कि एक बार मनीष का फोन लेकर एक शख्स को बेहद अश्लील मैसेज भेज दिया था’।
मनीष मल्होत्रा ने कहा कि हम पांच फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इस पर ट्विंकल ने कहा कि मुझे ये तो याद नहीं लेकिन इतना याद है कि तुम्हारे फोन से एक बार मैंने किसी को अश्लील मैसेज कर दिए थे। ट्विंकल ने इस मैसेज में लिखा था कि ‘आई वॉन्ट टू लिक योर लॉलीपॉप’।
इतना ही नहीं ट्विंकल ने बताया कि ‘मैसेज भेजने के बाद उस शख्स का भी मैसेज लौट कर आया था और उसने कहा था कि हां, तुम किधर हो?’ ट्विंकल की इस बात को सुनने के बाद मनीष ने कहते हैं कि ‘इसके लिए मैं तुम्हें कभी माफ नहीं कर सकता हूं। मैंने तुमसे फोन लिया था और वो मैसेज डिलीट कर दिया था’।