Ameesha Patel:बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को गहरा झटका लगा है। अमीषा ने झारखंड हाईकोर्ट में क्वॉशिंग याचिका दायर कर मुकदमे को निरस्त करने की गुहार लगायी थी लेकिन हाईकोर्ट ने अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को करारा झटका देते हुए याचिका को खारिज कर दिया है।
View this post on Instagram
रांची के रहने वाले फिल्म प्रोड्यूसर अजय कुमार का आरोप है कि अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने फिल्मों में पैसे लगाने का ऑफर देकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। इस मामले में अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के खिलाफ रांची के हाईकोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। अजय कुमार का कहना है कि साल 2017 में अमीषा पटेल (Ameesha Patel) रांची में हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक कार्यक्रम में आयी थीं। इस दौरान उनकी अमीषा से मुलाकात हुई थीष
अमीषा ने अजय कुमार को फिल्मों में पैसे लगाने को ऑफर दियाष उन्होंने देसी मैजिक नाम की फिल्म के लिए पांच करोड़ रुपए अमीषा को दिये। लेकिन फिल्म तो नहीं बनी उन्होंने पैसे वापस मांगे तो अमीषा ने तीन करोड़ का चेक दिया, लेकिन यह बाउंस हो गया। अमीषा की ओर से इसी शिकायत के खिलाफ हाईकोर्ट में क्वॉशिंग याचिका दाखिल की गयी थी।
अमीषा ने कोर्ट में याचिका दर्ज की थी लेकिन हाईकोर्ट ने उसे खारिज कर दिया।