Tuesday, April 15, 2025
HomeBollywoodJaya Prada: जब पहली बार जया प्रदा (Jaya Prada) ने कैमरे को...

Jaya Prada: जब पहली बार जया प्रदा (Jaya Prada) ने कैमरे को किया था फेस

Jaya Prada: जया प्रदा (Jaya Prada) 80-90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रहीं। जया ने ऐसे वक्त इंडस्ट्री में कदम रखा था जब उनका मुकाबला श्रीदेवी, पूनम ढ़िल्लो, नीलम कोठारी जैसी अभिनेत्रियों के साथ था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर अपनी अलग जगह बनाई। बता दें कि जया प्रदा (Jaya Prada) ने बहुत छोटी ही उम्र से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। पहली बार मात्र 14 साल की उम्र में ही जया प्रदा (Jaya Prada) ने कैमरे को फेस किया था।

जया प्रदा (Jaya Prada) की इस फिल्म का नाम भूमि कोसम था। साल 1974 में रिलीज हुई इस फिल्म को केबी तिलक ने निर्देशित किया था। फिल्म में जया प्रदा (Jaya Prada) के अलावा अशोक कुमार, गुम्मडी, जगाया, जमुना, प्रभाकर रेड्डी और चलम अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए थे।

जया प्रदा (Jaya Prada) ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर इस फिल्म की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, थ्रोबैक फोटो..मेरी पहली फिल्म का पहला शॉट। तस्वीर में जया साड़ी लपेटे हुए नदी से पानी ले जाती नजर आ रही हैं।

बता दें कि जया प्रदा (Jaya Prada) का असली नाम ललिथा रानी था। फिल्मों में आने के बाद उनका नाम बदलकर जया प्रदा रख दिया गया। जया प्रदा (Jaya Prada) ने सरगम फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर नजर आए थे।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular