मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने फिल्मों में एक खास जगह बनाई है। लेकिन इन दिनों वो अपनी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उर्वशी अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की ब्यूटी ने एक बार फिर फैंस का दिल लूट लिया है। इस बार एक्ट्रेस दुल्हन की तरह सजधज कर अपने फैंस की धड़कने बढ़ा रही हैं। उर्वशी की खूबसूरती देखते ही बन रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपने ट्रेडिशनल लुक को फ्लॉन्ट किया है। हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह गुजराती साड़ी पहन फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइल के लिए भी बेहद फेमस हैं। इन फोटोज में उर्वशी रौतेला अलग-अलग तरह के पोज देती नजर आ रहीं हैं।
View this post on Instagram
उर्वशी रौतेला ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखे है, पहली तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘ये सिर्फ मेहंदी नहीं, तेरे प्यार का रंग चढ़ा है पिया अब ये रंग छूटे न उम्र भर, यही मांगू मैं दुआ। इन फोटोज में उर्वशी रौतेला एक दुल्हन की तरह सजी नजर आ रहीं हैं। इन खूबसूरत तस्वीर में उर्वशी रौतेला ने मल्टीकलर साड़ी पहनी है जिसके साथ ब्लू ब्लाउज का कॉम्बिनेशन गजब का लुक दे रहा है। आपको बता दें कि, उर्वशी की साड़ी की कीमत 58 लाख बताई जा रही है। ये साड़ी पहनकर वह एक्टर मनोज कुमार की पोती मुस्कान की मेहंदी सेरेमनी में गई हैं। दूसरी तस्वीरे के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, मेहंदी का रंग चढ़ा ऐसे मेरे हाथों में, जैसे तेरा इश्क चढ़ा है मेरी सांसों में।
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इंस्टाग्राम पर अपने ट्रेडिशनल लुक को फ्लॉन्ट कर रही हैं।