Thursday, April 17, 2025
HomeBollywoodAlia Ranbir Weeding : आलिया रणबीर की शादी (Alia Ranbir Weeding) में...

Alia Ranbir Weeding : आलिया रणबीर की शादी (Alia Ranbir Weeding) में तैनात रहेंगे 200 बाउंसर

Alia Ranbir Weeding : इन दिनों मीडिया में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरें खूब तेजी से चल रही हैं। खबरें हैं कि जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी के हर इंतजाम से लेकर खाने तक मेन्यू डिसाइड हो चुका है। बताया जा रहा है कि आलिया रणबीर की शादी (Alia Ranbir Weeding) में 200 बाउंसर तैनात रहेंगे। रणबीर कपूर का बांद्रा वाला घर ‘वास्तु’ और पाली हिल में स्थित ‘कृष्णा राज बंगलो’ पूरी तरह से सजाया जा चुका है।

Alia Ranbir Weeding : इन दिनों मीडिया में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरें खूब तेजी से चल रही हैं। खबरें हैं कि जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी के हर इंतजाम से लेकर खाने तक मेन्यू डिसाइड हो चुका है। बताया जा रहा है कि आलिया रणबीर की शादी (Alia Ranbir Weeding) में 200 बाउंसर तैनात रहेंगे। रणबीर कपूर का बांद्रा वाला घर ‘वास्तु’ और पाली हिल में स्थित ‘कृष्णा राज बंगलो’ पूरी तरह से सजाया जा चुका है।

आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शादी का हर कार्यक्रम पूरी कड़ी निगरानी में किया जायेगा। राहुल भट्ट ने बताया कि युसुफ भाई आलिया-रणबीर की शादी पर सुरक्षा के सारे इंतजाम देखेंगे। मुंबई में की बेस्ट सिक्योरिटी एजेंसी 9/11 से शादी के लिए 200 बाउंसर्स को बुलाया गया है। ब्रांदा वाला घर वास्तु और पाली हिल वाला घर कृष्णा राज बंगलो में चारों ओर सिक्योरिटी तैनात किए जायेंगे।

राहुल भट्ट ने कहा कि भाई होने के नाते शादी की सारी जिम्मेदारियां मैं भी निभाऊंगा। बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल को सात फेरे लेने वाले हैं। 13 अप्रैल को दोनों की महंदी सेरेमनी होगी और 14 की सुबह हल्दी की रस्में कर शाम को शादी करेंगे। शादी में 40-50 लोग शामिल होंगे।

शादी में खाने के पूरे 50 स्टॉल लगने वाले हैं। खाना बनाने के लिए नीतू कपूर ने दिल्ली और लखनऊ से स्पेशल शेफ बुलवाये हैं। शादी में पंजाबी के साथ-साथ मुगलई, मेक्सिकन, इटैलियन, कॉन्टिनेंटल फूड भी बनाये जायेंगे।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular