Saturday, April 20, 2024
HomeBollywoodKajol : अपने पिता को याद करके भावुक हुईं काजोल (Kajol) 

Kajol : अपने पिता को याद करके भावुक हुईं काजोल (Kajol) 

Kajol : 90 दशक से लेकर आज तक काजोल (Kajol) लगातार अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों का एंटरटेन कर रही हैं। सोशल मीडिया पर काजोल (Kajol) खूब एक्टिव रहती हैं आए दिन वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और अपने विचार सोशल मीडिया पर व्यक्त भी करती रहती हैं। हाल ही में काजोल (Kajol) अपने पिता को याद करके भावुक नजर आयीं। अपने पिता की डेथ एनिवर्सी पर अपने पिता शोमू मुखर्जी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और बताया कि वह उन्हें याद करती हैं।

Kajol : 90 दशक से लेकर आज तक काजोल (Kajol) लगातार अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों का एंटरटेन कर रही हैं। सोशल मीडिया पर काजोल (Kajol) खूब एक्टिव रहती हैं आए दिन वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और अपने विचार सोशल मीडिया पर व्यक्त भी करती रहती हैं। हाल ही में काजोल (Kajol) अपने पिता को याद करके भावुक नजर आयीं। अपने पिता की डेथ एनिवर्सी पर अपने पिता शोमू मुखर्जी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और बताया कि वह उन्हें याद करती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

काजोल (Kajol) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पिता शोमू मुखर्जी के साथ एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में काजोल अपने पिता के साथ खिलखिलाते हुए कैमरा के लिए पोज दे रही हैं। तस्वीर में पिता और बेटी के बीच की खास बॉन्डिंग को साफ तौर पर देखा जा सकता है। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,  ’14 साल पहले आप मुझे छोड़कर चले गए, मैं आज भी ऐसा ही महसूस करती हूं। मिस यू’। इसके साथ ही काजोल ने आगे लिखा, ‘पिता और बेटी, हमेशा आपके लिए बेबी’।

नेटफ्लिक्स बहनस्प्लेनिंग’ के लेटेस्ट एपिसोड में काजोल ने अपने मम्मी पापा के तलाक को लेकर बात करी थी। काजोल ने कहा था, “मैं खुशकिस्मत हूं कि, मेरी परवरिश बहुत अच्छे तरीके से की गई है। मैं ख़ुद को लकी मानती हूं कि, मुझे इतने फॉर्वर्ड सोच रखने वाले शानदार लोगों ने पाल पोसकर बड़ा किया है। उन्होंने मुझे जिंदगी के बारे में बहुत कुछ सिखाया है। उन्होंने मुझे एडल्ट होने के बारे में तब समझाया, जब मैं बच्ची थी।”

उन्होंने कहा था कि “मेरे पैरेंट्स तब अलग हो गए थे, जब मैं साढ़े चार साल की थी। मुझे कई बार उन बच्चों को देखकर अजीब तो लगा, जो अपने माता-पिता के साथ रहते थे, लेकिन मैं पिता से अलग प्यार करती थी और अपनी मां से अलग प्यार करती थी। मैंने उन्हें साथ में बहुत प्यार किया।”

 

RELATED ARTICLES

Most Popular