बॉलीवुड स्टार कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है। आये दिन कपल वेडिंग से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अब कैटरीना कैफ ने अपनी पहली रसोई की तस्वीर सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ साझा की है।
जैसे हर बहू की शादी के बाद ससुराल में पहली रसोई होती है। वैसे ही कैटरीना कैफ की भी ससुराल में पहली रसोई हुई। उन्होंने इस दौरान अपने हाथों से सूजी का हलवा बनाया।
कैटरीना ने इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। इस फोटो में कैटरीना कैफ के हाथ में कटोरी दिख रही है, जिस में हलवा है। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है- मैंने बनाया है। कैटरीना ने अपनी स्टोरी में ये भी बताया कि विक्की के यहां रसोई की इस रस्म को ‘चौका चरधाना’ कहते हैं।
वहीं विक्की कौशल ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस हलवे की फोटो शेयर की है। विक्की कौशल अपनी नई नवेली बीवी के हाथों का हलवा खाकर बहुत खुश है। इसलिये तो तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ”बेस्ट हलवा एवर।” साथ ही साथ उन्होंने किस वाले इमोजीस भी इस्तेमाल किए हैं।
फैंस इस तस्वीर को बहुत पसंद कर रहे हैं। कैट और विक्की की जोड़ी पर फैंस खूब प्यार लूटा रहे हैं। गौरतलब है कि कैटरीना और विक्की ने कभी साथ में स्क्रीन शेयर नहीं की लेकिन इसके बावजूद दोनों में प्यार हुआ और ये प्यार शादी के अंजाम तक पहुंच गया।
खबरें हैं कि अब जल्द ही कैटरीना और विक्की मुंबई में अपना ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं। इस पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स की धूम देखने को मिलेगी।