The Kashmir Files : बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री के डॉयेक्शन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) खूब धूम मचा रही है। पूरे देश में इसी फिल्म का चर्चा है। अधिकांश राज्यों में फिल्म को ट्रैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म की सफलता से डॉयेक्टर विवेक अग्निहोत्री फूले नहीं समा रहे हैं। ऐसे में द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की सेक्सस के बाद विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के साथ अगले प्रोजेक्ट्स के लिए हाथ मिला लिया है।
विवेक अग्निहोत्री के दिमाग में अब अगली फिल्म बनाने का आइडिया आ रहा है। इस फिल्म में वो कंगना रनौत को कास्ट करना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए कंगना रनौत से संपर्क भी किया है। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो वो अगले महीने अपनी नयी फिल्म की अनाउंसमेंट भी कर देगें।
Thank you @winstonpeters for your support to our film #TheKashmirFiles & our FOE. As a foreign minister & deputy PM of New Zealand you have always raised voice against terrorism. I hope PM @jacindaardern will stand up against terrorism and respect our FOE in democratic fashion. pic.twitter.com/8yR8YZX3rf
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 19, 2022
विवेक अग्निहोत्री के एक करीबी ने बताया है कि विवेक अग्निहोत्री इस दौरान कई विषयों पर काम करने में बिजी हैं और उन्होंने इन विषयों में से एक पर कंगना रनौत के साथ चर्चा की है। कंगना ने भी उनके साथ काम करने में दिलचस्पी दिखाई है। कंगना और विवेक के बीच अच्छी बॉन्डिंग है और दोनों की एक जैसी आइडियोलॉजी है। बातचीत शुरुआत स्टेज में है और एक बार चीजें निकलकर आ जाएं तो एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जायेगा।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स पूरा देश का जमकर समर्थन मिल रहा है। हर क्षेत्र के लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही है। द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। आज से कई साल पहले साल 1990 में कश्मीर में अल्पसंख्यक हिंदू पंडितों का पलायन और उनकी दुर्दशा की कहानी को पर्दें पर पेश किया गया है। 1990 के वक़्त को मौजूदा पीढ़ी के साथ जोड़ने का काम किया गया है। दिल्ली में पढ़ने वाला एक लड़का अपने दादा की अस्थियों को विसर्जित करने कश्मीर जाता है। यहां उसकी मुलाक़ात दादा के दोस्तों से होती है और फिर पुरानी कहानियां निकलकर आती हैं कि किस तरह कश्मीरी पंडितों को उनके घर से भगाया गया था। यहां से ही कहानी को रिवाइंड में मोड़ दिया गया है, जिसमें 1990 के वक़्त में किस तरह चीज़ें फैलीं और कश्मीरी पंडितों को भगाया गया, ये दर्शाया गया है। इसी दलदल में दोस्ती सरकारी मशीनरी के एक पहलू को दिखाते हुए उसपर तंज कसे गए हैं। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी जैसे कई बड़े कलाकार नजर आए हैं।