Ranbir Kapoor : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक लंबे वक्त से कोई फिल्म में नजर नहीं आए हैं। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र और शमशेरा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इन फिल्मों के अलावा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) लव रंजन की अपमिंग फिल्म अनटाइल्ड में नजर आयेंगे। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ रणबीर कपूर रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
फिल्म के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के डांस सीक्वेंस का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों डांस सीक्वेंस फिल्म में एक शादी के सेट-अप में नजर आ रहे हैं जिसे एक भव्य स्थान पर शूट किया जा रहा है और इसमें कई बैकग्राउंड डांसर भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को PeepingMoon नाम के सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया गया है।
इस वीडियो में रणबीर ब्लू कलर के कुर्ते में बहुत हैंडसम लग रहे हैं। वहीं श्रद्धा कपूर येलो कलर की साड़ी में नजर रही हैं। ओपन हेयर में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो देखने के फैंस तो इस फिल्म को देखने के लिए और अधिक एक्साइटेड हो गये हैं। इस फिल्म में पहली बार (Shraddha Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की जोड़ी बड़े पर्दे पर धूम मचाने को तैयार है।