Malaika Arora : बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में छाईं रहती हैं। बीते महीने रितेश सिदवानी की होस्ट की गई फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की पार्टी में कुछ इस तरह पहुंची कि उनके चर्चे पूरी सोशल मीडिया पर होने लगे। उनके ट्रांसपेरेंट कपड़ों के चलते उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया जिसे लेकर अब मलाइका अरोड़ा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए खुद को हॉलीवुड एक्ट्रेस बताया है।
View this post on Instagram
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की पार्टी में शीयर एंब्रॉयडरी वाली ड्रेस पहनी थी। लेकिन मलाइका को इस ड्रेस में देख उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। इस पर मलाइका का कहना है कि उन्होंने जैसी ड्रेस पहनी वैसी ड्रेस जेनिफर लोपेज और रिहाना जैसे हॉलीवुड स्टार्स पसंद करते हैं।
मलाइका ने कहा कि मैं बस इतना सुन सकती थी कि यह ड्रेस शानदार लग रही थी। मलाइका का मानना है कि लोग बेहद पाखंडी होते हैं। आप रिहाना को देखेंगे, आप जेलो (जेनिफर लोपेज) या बेयॉन्से को देखेंगे, और आप कह उठेंगे, ‘वाह! मैं भी उन्हें प्यार करती हूं! इसके आगे मलाइका ने कहा कि मैं मानती हूं कि यह सभी वह महिलाएं हैं जो उन्हें रोल प्रेरित करती हैं। लेकिन वही काम अगर मैं करूं तो उनकी तारीफ करने वाले कहेंगे, ‘वह क्या कर रही है? वह एक मां है, और वह यह और वह है!’ हमें पाखंडी नहीं चाहिए?
मलाइका ने कहा, अगर यहां के लाग किसी और पर ये ड्रेस देखकर तारीफें कर सकते हैं, तो वही लोग उसकी तारीफ क्यों नहीं कर सकते और इसे इंटरनेशन तरीके से क्यों नहीं देख सकते? ये दोहरे मापदंड क्यों हैं?