Friday, March 29, 2024
HomeBollywoodKartik Aaryan : मां के कैंसर से जंग जीतने पर इमोशनल हुए...

Kartik Aaryan : मां के कैंसर से जंग जीतने पर इमोशनल हुए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) कहा वो जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर था

Kartik Aaryan : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ से भी फैंस को रूबरू करवाते रहते हैं। कार्तिक आर्यन अपने परिवार के काफी करीब हैं। उन्हें परिवार के साथ वक्त बिताना बहुत पसंद है। इसलिये अपने बिजी शेड्यूल से जब भी वक्त मिलता है वो परिवार के साथ वेकेशन पर जाते हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपनी मां के कैंसर से जंग जीतने पर एक इमोशनल पोस्ट किया।

Kartik Aaryan : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ से भी फैंस को रूबरू करवाते रहते हैं। कार्तिक आर्यन अपने परिवार के काफी करीब हैं। उन्हें परिवार के साथ वक्त बिताना बहुत पसंद है। इसलिये अपने बिजी शेड्यूल से जब भी वक्त मिलता है वो परिवार के साथ वेकेशन पर जाते हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपनी मां के कैंसर से जंग जीतने पर एक इमोशनल पोस्ट किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ चुकी है। तकरीबन 4 सालों तक उन्होंने इस बीमारी को झेला है। इस बात की जानकारी खुद कार्तिक ने दी। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक कार्यक्रम की कुछ झलकियां शेयर की हैं। इस कार्यक्रम में वो लोग शामिल हुए थे जो कैंसर से जंग जीत चुके हैं। जिसमें कार्तिक और उनकी मां ऐसे लोगों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में  कार्तिक बोल रहे हैं कि डॉक्टर्स इस प्रोसीजर में शामिल हुए, जिस तरीके से सब बात करते हैं, पेशेंट्स के साथ रहते हैं उनका हौंसला बढ़ाते हैं, तो वो हमारे लिए बहुत इमोशनल मोमेंट था, मैं अपनी मां पर बहुत गर्व करता हूं। इतना कहते-कहते कार्तिक की आंखें नम हो जाती हैं और गला भर आता है। जिसके बाद वह कुछ सेकेंड्स बोलते बोलते रुक जाते हैं।

इस वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, इन गीतों की शूटिंग के दौरान कीमोथेरेपी के लिए जाने से लेकर इन्हीं गातों पर थिरकने तक, यह यात्रा बहुत कठिन रही। लेकिन इस लड़ाई को पॉजीटिविटी, दृढ़ता और निडरता से लड़ने के लिए मैं अपनी मां पर गर्व करता हूं। मेरी मां कैंसर जैसी भयानक बीमारी से लड़ीं और जीतीं भी। इसके साथ ही मैं उन लोगों की भी बहुत इज्जत करता हूं, जो इस जंग को जीत नहीं पाए पर इससे लड़े जरूर।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular