Kapil Sharma:इन दिनों मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी टीम के साथ कनाड़ा में हैं। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) वो शख्स हैं जिनकी पॉपुलैरिटी केवल देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब है। उनके चाहने वालों की लंबी लिस्ट विदेशों में भी है। इसका उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो है। ये वीडियो ट्रैवलिंग के दौरान का है। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को कनाड़ा एयरपोर्ट पर उनका जबरा फैन मिल गया।
View this post on Instagram
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के इस फैन को हिंदी तो नहीं आती थी लेकिन वो कपिल शो को खूब पसंद करता है। कपिल ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपने इस फैन के साथ वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कपिल अपने फैन से बात करते हुए वीडियो शूट कर रहे हैं। कपिल ने शख्स से पूछा, “आप मुझे और मेरे शो को कैसे जानते हैं?” इसपर उस व्यक्ति ने जवाब दिया, “मैं YouTube पर आपका शो देखता हूं” तो कपिल ने जवाब दिया, “ओह, सच में?” फिर पूछे जाने पर कि क्या वो हिंदी जानते हैं, इसपर कपिल के फैन ने जवाब दिया कि कभी-कभी वो अनुवाद भी देखते हैं। उन्होंने यह भी कहा, “मैं अभी बाहर था। सुना कि कपिल शर्मा आ रहे हैं। तो मैं आपको देखने के लिए दौड़ता हुआ अंदर आया। कपिल ने शख्स के साथ मुक्का मारते हुए कहा, “धन्यवाद, मेरे दोस्त, तुमने मेरा दिन बना दिया। धन्यवाद। ढेर सारा प्यार। बता दें कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि एयरपोर्ट का ही एक स्टाफ था।
कपिल ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बस एहसास हुआ, खुशी अपने आप में एक भाषा है (रेड हार्ट इमोजी) #kslive2022 #vancouver #canada #candiddairies।” कपिल का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही सेलेब्स भी वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियायें दे रहे हैं।
बता दें कि कपिल शर्मा और उनकी टीम का पहला लाइव शो 25 जून को वैंकूवर में था। अब दूसरा शो 3 जुलाई को टोरंटो में होने वाला है। इसके बाद कपिल अपनी पूरी टीम के साथ अमेरिका के लिए रवाना होंगे।