Monday, November 4, 2024
HomeTVएकता कपूर : 13 सालों के बाद फिर धमाल मचाने आ रहा...

एकता कपूर : 13 सालों के बाद फिर धमाल मचाने आ रहा है एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kynki Saas bhi kabhi bahu thi)

एकता कपूर : एकता कपूर के का पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kynki Saas bhi kabhi bahu thi) सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले शो की लिस्ट में सबसे आगे है। इस शो ने घर-घर में लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। शो को बहुत ज्यादा प्यार मिला। क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kynki Saas bhi kabhi bahu thi) टीवी पर सबसे लंबा चलने वाला पहला शो रहा। अब ये सीरियल एक बार फिर से धमाल मचाने को आ रहा है।

एकता कपूर : एकता कपूर के का पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kynki Saas bhi kabhi bahu thi) सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले शो की लिस्ट में सबसे आगे है। इस शो ने घर-घर में लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। शो को बहुत ज्यादा प्यार मिला। क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kynki Saas bhi kabhi bahu thi) टीवी पर सबसे लंबा चलने वाला पहला शो रहा। अब ये सीरियल एक बार फिर से धमाल मचाने को आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

ये सीरियल साल 2008 में ऑफ एयर हुआ था। 13 सालों के बाद एकता कपूर ने ऐलान कर दिया है कि वो फिर से इस सीरियल को लेकर आ रही हैं। एकता कपूर के द्वारा किये गये इस ऐलान के बाद फैंस के चेहरे खुशी से चमक उठे हैं। एकता कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का  प्रोमो शेयर किया और साथ ही कैप्शन भी लिखा। एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा- ‘इस प्रोमो की झलक देखकर ही सारी पुरानी यादें ताजा हो गईं। आज जब मैं पीछे देखती हूं तो सारी यादें और सारे पल याद आ जाते हैं कि कितना प्यार मिला था। उसी प्यार के साथ जुड़िए इस सफर से दोबारा। बुधवार से हर रोज शाम 5 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर।’

सीरियल का रिपीट टेलीकास्ट कल यानि 16 फरवरी 2022 बुधवार से आप सभी स्टार प्लस चैनल पर देख सकेंगे। ये शो हर शाम 5 बजे टेलीकास्ट होगा।

एकता कपूर ने शो का प्रोमो शेयर करने के बाद तुलसी विरानी यानि स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय और रोनित रॉय से भी पूछा है कि उन्हें शो का प्रोमो एक बार फिर देखने बाद कैसा फील हो रहा है। एकता कपूर ने इन तीनों को टैग करते हुए पूछा कि ‘इस प्रोमो को देखकर तुम तीनों को कैसा लग रहा है, इतने सालों बाद?’ फैंस प्रोमो के आते ही काफी एक्साइटेड हो रहे हैं एक बार फिर से इस शो को देखने के लिये।

RELATED ARTICLES

Most Popular