बॉलीवुड के किंग खान कहलाने वाले शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स मामले में सामने आया था। क्रूज पर पार्टी करते वक्त एनसीबी के अधिकारियों ने आर्यन खान समेत उनके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया था। 28 दिनों तक जेल में रहने के बाद बड़ी मशक्कत से आर्यन खान को रिहा किया गया। शाहरुख खान को अब अपने लाड़ले की बहुत चिंता सता रही है।
भले ही आर्यन अब घर लौट आये हो लेकिन शाहरुख समेत उनके पूरे परिवार को इस घटना ने अंदर तक हिला दिया है। गौरी और शाहरुख अपने लाड़ले को लेकर बहुत परेशान हैं। अब वो अपना पूरा वक्त बेटे के साथ बिताना चाहते हैं। इसलिये शाहरुख खान ने अपने सारे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से छुट्टी ले ली है।
साथ ही शाहरुख ने आर्यन के बॉडीगार्ड को भी बदल दिया है। नये बॉर्डीगार्ड का नाम रवि सिंह था। रवि सिंह को आर्यन लंबे वक्त से जानते हैं इसलिये उन्हें ही बॉर्डीगार्ड के तौर पर रखा गया। साथ ही शाहरुख खुद के लिये भी नया बॉडीगार्ड ढूंढ रहे हैं।