अक्षय कुमार : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही अपनी नई फिल्म बच्चन पांडे से धमाल मचाने वाले हैं। फिल्म अगले महीने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो जायेगी। अब फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं।
फिल्म का पोस्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इसमें अक्षय एक गैंग्सटर जैसे लुक में नजर आ रहे हैं। वो गुस्से से भरे हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने माथे पर रूमाल बांध रखा है और कान में बाली भी पहनी है।
View this post on Instagram
पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इस एक किरदार में किसी पेंट शॉप से ज्यादा रंग हैं। बच्चन पांडे आपको डराने, हंसाने, रुलाने सबके लिए रेडी है। प्लीज उसे अपना प्यार दीजिए। ट्रेलर 18 फरवरी को रिलीज होगा।’
पोस्टर के सामने आते ही फैंस अभी से फिल्म को देखने के लिये एक्साइटेड हो गये हैं। अक्षय कुमार के इस लुक को देखकर लग रहा है कि इस बार वो खतरनाक किरदार में नजर आने वाले हैं।