Wednesday, April 9, 2025
HomeMoviesनुपुर सेनन:  नुपुर सेनन (Nupur Sanon) की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर हुआ...

नुपुर सेनन:  नुपुर सेनन (Nupur Sanon) की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज

नुपुर सेनन:  बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (kriti Sanon) की छोटी बहन नुपुर सेनन (Nupur Sanon) भी अब बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार है। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म नुरानी चेहरा का पोस्टर रिलीज हुआ है। नुपुर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन नजर आ रहे हैं।

नुपुर सेनन:  बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (kriti Sanon) की छोटी बहन नुपुर सेनन (Nupur Sanon) भी अब बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार है। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म नुरानी चेहरा का पोस्टर रिलीज हुआ है। नुपुर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं। ये फिल्म पंजाबी फिल्म  ‘काला शाह काला’ का हिंदी रिमेक है। जिसे अस्थायी रूप से ‘नूरानी चेहरा’ (Nurani Chehra) नाम दिया गया है। फिल्म को बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। जिसका निर्माण पैनोरमा स्टूडियो, वाइल्ड रिवर पिक्चर्स और पल्प फिक्शन एंटरटेनमेंट के जरिए किया जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nupur Sanon (@nupursanon)

नुपुर सेनन (Nupur Sanon) को पहली बार अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो फिलहाल में देखा गया था। ये वीडियो काफी हिट हुआ। इसमें नुपुर सेनन को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद फिलहाल 2 में भी नुपुर और अक्षय की जोड़ी साथ में नजर आयी थी। गाने को बी-प्रॉक ने गाया था। अब दर्शकों को नुपुर को बड़े पर्देें पर देखना का बेसब्री से इंतजार है।

RELATED ARTICLES

Most Popular