मधुबाला : हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अदाकारा मधुबाला (Madhubala) भले ही आज दुनिया में नही हैं, लेकिन आज भी लोगों की जुबां पर उनकी खूबसूरती के चर्चें रहते हैं। देश ही क्या विदेशों में लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने थे। मधुबाला (Madhubala) का जन्म आज ही के दिन 14 फरवरी 1933 को हुआ था।
आज के दौर की लड़कियों की भी चाहत होती है कि वो मधुबाला (Madhubala) की तरह खूबसूरत रहें। उन्होंने अपनी खूबसूती और चुलबुलेपन से हर किसी को इंप्रेस कर दिया था। लेकिन प्यार के इस दिन जन्मीं मधुबाला (Madhubala) की किस्मत में कभी प्यार नहीं रहा।
मधुबाला (Madhubala) का नाम उस वक्त के मशहूर अभिनेता ट्रजेड़ी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के नाम से जुड़ गया था। दोनों के प्यार के किस्से हर किसी की जुबां पर होते थे। ऑनस्क्रीन की हिट जोड़ी रियल लाइफ की भी जोड़ी बन गई थी। दोनों की मुलाकात फिल्म ज्वारभाटा के सेट पर हुई थी।
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और मधुबाला (Madhubala) की जोड़ी एक साथ कई फिल्मों में नजर आयी। दोनों का रिलेशनशिप 7-8 सालों तक चला। मधुबाला (Madhubala) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) एक दूसरे को बहुत चाहते थे। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था।
View this post on Instagram
मधुबाला (Madhubala) के पिता को दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की कोई बात पसंद नहीं आयी थी और यहीं से दोनों के बीच दरार होना शुरु हो गई थी। दोनों के बीच दूरियां इतनी ज्यादा बढ़ गई कि वो एक बात पर आकर टिक गई थी।
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) चाहते थे कि मधुबाला (Madhubala) उनसे शादी कर लें और अपने घरवालों से रिश्ता तोड़ ले। लेकिन मधुबाला (Madhubala) चाहती थीं कि दिलीप कुमार (Dilip Kumar) उनके पिता से जाकर माफी मांग ले और इसके बाद दोनों शादी कर लें। लेकिन दिलीप कुमार (Dilip Kumar) इस बात को मानने के लिये बिल्कुल भी तैयार नहीं थे।
इसी जिद ने दोनों का रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद मधुबाला (Madhubala) की जिदंगी में आये किशोर कुमार (Kishore Kumar) । किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने अपने बिंदास अंदाज से मधुबाला (Madhubala) का दिल जीत लिया था। इसके बाद साल 1960 में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली।
शादी के कुछ सालों तक तो मधुबाला (Madhubala) ठीक रहीं लेकिन धीरे-धीरे वो बीमार रहने लगीं। किशोर कुमार (Kishore Kumar) अपने बिजी शेड्यूल की वजह से उन्हें वक्त नहीं पा रहे थे। मधुबाला (Madhubala) बहुत तन्हा रहने लगीं थीं। हृदय की बीमारी ने मधुबाला (Madhubala) के पूरे शरीर को खराब कर दिया था। अंत में मात्र 36 साल की उम्र में 23 फरवरी 1969 को मधुबाला (Madhubala) का निधन हो गया।