आलिया भट्ट : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिये आलिया एक से बढ़कर एक साड़ी कैरी कर रही हैं। इसी बीच आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने नये लुक में ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उनके इस सादगी भरे अंदाज ने फैंस का दिल लूट लिया है।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने व्हाइट कलर की ब्लैक बार्डर वाली साड़ी के साथ ब्लैक कलर का ब्लाउज कैरी किया है। उन्होंने कानों में हैवी झुमके पहने हुए हैं। न्यूड लिपस्टिक, ग्लॉसी बेस और माथे पर छोटी सी ब्लैक बिंदी में आलिया का लुक बहुत ही कमाल का लग रहा है।
View this post on Instagram
आलिया की इन तस्वीरों को अब तक 14 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फैंस उनके इस लुक को बहुत पसंद कर रहे हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt)बॉलीवुड इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने इतने कम वक्त में ही अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। फैंस उनकी सादगी और क्यूटनेस के दीवाने हैं।
25 फरवरी को संजय लीला भंसाली के प्रोडेक्शन में बनी आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी एक सेक्स वर्कर माफिया डॉन महिला की कहा फिल्म में आपको देखने को मिलेगा कि अजय देवगन (Ajay devgn) एक माफिया डॉन की भूमिका में हैं, जिन्हें गंगूबाई से प्यार हो जाता है। जब गंगूबाई उन्हें ट्रेड करना सिखाती हैं।नी पर आधारित है। साल 1960 में गगूंबाई काठियावाड़ी मुंबई के रेड-लाइट एरिया कमाठीपुरा की सबसे दबंग महिला में से एक थी। जिसका किरदार पर्दें पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) निभा रही हैं। फिल्म में आपको आलिया भट्ट (Alia Bhatt) यानि की गंगुबाई की वैश्यावृति से लेकर राजनीति में उतरने तक की झलक देखने को मिलेगी।