रणबीर कपूर : एक लंबे वक्त से दर्शक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म का इतंजार कर रहे थे। क्योंकि फिल्म संजू (Sanju) के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। लेकिन अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म शमशेरा का आज टीजर रिलीज हो गया है।
1 मिनट 10 सैकेंड के इस टीजर की शुरुआत में संजय दत्त, वाणी कपूर और रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं। सबके कलाकार बहुत ही शानदार अंदाज में डायलॉग्स बोलते हुए नजर आ रहे हैं। वाणी कपूर बहुत इंटेस लुक में नजर आ रही हैं। फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म में रणबीर कपूर डबल रोल निभाते हुए नजर आयेंगे। एक में वो डाकू बने हुए हैं और दूसरे में खुद डाकू के बेटे। फिल्म की कहानी 19वीं शताब्दी की है। फिल्म को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जायेगा। यशराज बैनर्स के तले बनी फिल्म शमशेरा एक बिग बजट एक्शन ड्रामा फिल्म है।
View this post on Instagram
फिल्म का डॉयरेक्शन करण मल्होत्रा ने किया है। फिल्म इस साल 18 मार्च को ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना के बढ़े केस की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को टाल कर 22 जुलाई कर दिया गया है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।