Wednesday, January 29, 2025
HomeBollywoodलता मंगेशकर : लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की अस्थियां नासिक के पवित्र...

लता मंगेशकर : लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की अस्थियां नासिक के पवित्र रामकुंड में की गई विसर्जित  

लता मंगेशकर : दिवंगत महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की अस्थियां आज नासिक के पवित्र रामकुंड में विसर्जित की गई।  अस्थि विसर्जन में लता मंगेशकर  (Lata Mangeshkar) के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर के साथ कुछ परिवारवाले शामिल हुए थे। इसके अलावा नासिक में रहने वाले कुछ आम लोग भी गोदा घाट पर शामिल हुए थे।

लता मंगेशकर : दिवंगत महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की अस्थियां आज नासिक के पवित्र रामकुंड में विसर्जित की गई।  अस्थि विसर्जन में लता मंगेशकर  (Lata Mangeshkar) के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर के साथ कुछ परिवारवाले शामिल हुए थे। इसके अलावा नासिक में रहने वाले कुछ आम लोग भी गोदा घाट पर शामिल हुए थे।

इससे पहले लता दीदी के निधन के शोक में हिंदू पुजारियों के द्वारा परिवार और कुछ करीबी लोगों की उपस्थिति में एक छोटा प्रार्थना समारोह आयोजित किया गया था। बाद में, अस्थियों को पवित्र रामकुंड में विसर्जित कर दिया गया।

आपको बता दें कि भगवान श्री राम 14 साल के वनवास के दौरान अपना दैनिक स्नान पवित्र रामकुंड में ही किया करते थे एवं उन्होंने अपने पिता राजा दशरथ का श्राद्ध भी यहीं किया था।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular