लता मंगेशकर : दिवंगत महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की अस्थियां आज नासिक के पवित्र रामकुंड में विसर्जित की गई। अस्थि विसर्जन में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर के साथ कुछ परिवारवाले शामिल हुए थे। इसके अलावा नासिक में रहने वाले कुछ आम लोग भी गोदा घाट पर शामिल हुए थे।
इससे पहले लता दीदी के निधन के शोक में हिंदू पुजारियों के द्वारा परिवार और कुछ करीबी लोगों की उपस्थिति में एक छोटा प्रार्थना समारोह आयोजित किया गया था। बाद में, अस्थियों को पवित्र रामकुंड में विसर्जित कर दिया गया।
महाराष्ट्र: दिवंगत प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के परिवार के सदस्यों ने उनकी अस्थियां नासिक के रामकुंड में विसर्जित की।#LataMangeshkar pic.twitter.com/go9PGQZzyS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2022
आपको बता दें कि भगवान श्री राम 14 साल के वनवास के दौरान अपना दैनिक स्नान पवित्र रामकुंड में ही किया करते थे एवं उन्होंने अपने पिता राजा दशरथ का श्राद्ध भी यहीं किया था।