श्रीदेवी : बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी भले ही आज हम सबके बीच में नहीं हैं। लेकिन वो अपने द्वारा निभाये गये बेहतरीन किरदारों और फिल्मों के जरिये हमेशा लोगों की यादों में बसी हुई हैं। जब एक उम्दा और खूबसूरत कलाकारा की बात होती है, तो जेहन में श्रीदेवी का नाम अपने आप ही जाता है। दर्शकों के साथ-साथ उनके पति बोनी कपूर, बेटी जान्हवी और खुशी कपूर भी अक्सर उन्हें याद करते हुए थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में बोनी कपूर ने एक तस्वीर शेयर की है, जो लखनऊ में दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन के वक्त की है।
श्रीदेवी की मांग में सिंदूर भरा हुआ
इस तस्वीर में श्रीदेवी की पीठ पर उनके पति बोनी कपूर का नाम सिंदूर से लिखा हुआ है। श्रीदेवी ने व्हाइट कलर और कलरफुल बॉर्डर के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पहनी है। माथे में सिंदूर भरा हुआ है। गालों पर भी सिंदूर लगा हुआ है। इस लुक में श्रीदेवी बहुत खूबसूरत लग रही हैं ऊपर से उनके चेहरे की मुस्कान उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही हैं।
बोनी कपूर ने कैप्शन में लिखा
इस तस्वीर को शेयर करते हुए बोनी कपूर ने कैप्शन में लिखा, ‘लखनऊ में साल 2012 में सहारा शहर में दुर्गा पूजा का एक उत्सव मनाया जा रहा है।’
View this post on Instagram