Friday, March 29, 2024
HomeBollywoodराजेश खन्ना : 8 दिनों में शूट हुआ था राजेश खन्ना (Rajesh...

राजेश खन्ना : 8 दिनों में शूट हुआ था राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और मुमताज (Mumtaz) की फिल्म रोटी का ये सीन 

राजेश खन्ना : साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म रोटी राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और मुमताज (Mumtaz) की सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म के गाने, डायलॉग्स और एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था। सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और मुमताज (Mumtaz) की जोड़ी उस वक्त की हिट जोड़ी थी। ये दोनों साथ में जब भी कोई फिल्म में साथ आते थे वो हिट ना हो ऐसा नामुमकिन था। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और मुमताज (Mumtaz) ने 10 फिल्मों में साथ काम किया था जिनमें से एक फिल्म थी रोटी।

राजेश खन्ना : साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म रोटी राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और मुमताज (Mumtaz) की सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म के गाने, डायलॉग्स और एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था। सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और मुमताज (Mumtaz) की जोड़ी उस वक्त की हिट जोड़ी थी। ये दोनों साथ में जब भी कोई फिल्म में साथ आते थे वो हिट ना हो ऐसा नामुमकिन था। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और मुमताज (Mumtaz) ने 10 फिल्मों में साथ काम किया था जिनमें से एक फिल्म थी रोटी।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म रोटी के एक सीन को करने में 8 दिनों का वक्त ये लग गया था। ये फिल्म का वो सीन था जब राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को बर्फ की वादियों में मुमताज (Mumtaz) को अपने कंधे पर उठाकर  दौड़ना था। मुमताज ने खुद इसका खुलासा किया था कि इस सीन को फिल्माने में 8 दिन लग गये थे।

मुमताज (Mumtaz) ने एक इंटरव्यू के दौरान इस किस्से का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि मनमोहन देसाई की फिल्म ‘रोटी’ की शूटिंग के क्लाइमैक्स सीन में राजेश खन्ना को उन्हें कंधे पर लेकर बर्फ में दौड़ना था।  ऐसा करने की वजह से राजेश खन्ना के शरीर पर लाल निशान पड़ गए थे। हर सुबह जब फिल्म की शूटिंग शुरू होती, तो राजेश खन्ना उनसे कहते ‘ऐ मोटी चल आजा’। इतना सुनते ही मुमताज कूद कर राजेश खन्ना के कंधे पर चढ़ जाती थीं। फिल्म की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना और मुमताज खूब हंसते थे।

बर्फ में मुमताज को कंधे पर लेकर चलने में राजेश खन्ना को बहुत मुश्किल होती थी। शूटिंग शुरू होते ही वो राजेश खन्ना से मजाक में कहती थीं,  अब उठाओ अपने कंधे पर 100 किलो की बोरी। इस पर राजेश कहते, इतनी भारी भी नहीं हो। मुमताज का कहना था, कि मैं जानती थी कि मैं इतनी भी स्लिम नहीं थी।

राजेश खन्ना ने हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार रहे। उनके स्टारडम और स्टाइल की बातें आज भी लोगों की जुबां पर रहती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular