सुहाना खान : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने एक लंबे वक्त से अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का एंटरटेन किया है। उनकी दमदार एक्टिंग और लुक के दर्शक दीवाने हैं। उनकी एक झलक पाने के लिये फैंस एक्साइटेड रहते हैं। अब जल्द ही किंग खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने को तैयार हैं।
View this post on Instagram
हाल ही में सुहाना खान (Suhana Khan) को फिल्ममेकर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) के घर के बाहर स्पॉट किया गया। ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म से डेब्यू करने को तैयार हैं। बताया जा रहा है कि जोखा अख्तर (Zoya Akhtar Upcoming Movie) की अगली फिल्म आर्ची कॉमिक्स के अडेप्शन पर होगी। इतना ही नहीं, इस फिल्म में श्रीदेवी (Sridevi) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्तया नंदा (Agstya Nanda) भी इस फिल्म में नजर आ सकते हैं। ऐसे में जोया अख्तर की ये फिल्म इन तीन स्टार किड्स की लॉन्च साबित होगी।
View this post on Instagram
फैंस इस खबर से काफी एक्साइटेड हैं कि सुहाना भी जल्द ही अपने पापा की तरह फिल्मों में धमाल मचाने को तैयार हैं। सुहाना को फिल्मों में देखना किसी सरप्राइज से कम नहीं है। सुहाना की सोशल मीडिया पर एक बड़ी फैन फ्लोइंग लिस्ट है। वो तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर धमाल मचाते रहते हैं। हाल ही में सुहाना न्यूयॉर्क से अपनी पढ़ाई पूरी करके भारत लौटी हैं।