रणबीर-आलिया: बॉलीवुड स्टार कपल रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के प्यार के किस्से भला किसी से छुपे हैं क्या ? एक लंबे वक्त से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाईम एक्सपेंड करते हुए देखा जाता है। साल 2020 से दोनों की शादी की खबरें सुर्खियों में छाईं हुई हैं। लेकिन अब बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही शादी रचाने वाले हैं। अब दोनों की शादी में कोई देर नहीं होगी।
View this post on Instagram
इसके साथ ही ये भी खबरें हैं कि जहां कैटरीना कैफ ( katrina kaif) और विक्की कौशल (vicky kaushal) ने राजस्थान के सिक्स सेंस में सात फेरे लिये थे। वही सिक्स सेंस रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के प्यार की भी गवाही बनेगा। दोनों इसी फोर्ट में शादी रचायेंगे।
दोनों की शादी की तैयारियां जोर-शोर से हो रही है। हालांकि ये बताना मुश्किल है कि ये खबर में कितनी सच्चाई और कितनी अफवाह है। ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा क्योंकि बीते 2 सालों से दोनों की शादी की खबरें सामने आती रही हैं। एक बार रणबीर कपूर ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि यदि कोरोना महामारी ना आयी होती तो वो साल 2020 में ही आलिया के साथ शादी कर लेते।
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म इसी महीने में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में आलिया और अजय देवगन की जोड़ी देखने को मिलेगी। वही रणबीर कपूर के साथ आलिया ब्रह्मास्त्र फिल्म में नजर आयेगीं। इस फिल्म में बिग बी अमिताभ बच्चन भी खास किरदार में नजर आने वाले हैं।