Thursday, September 19, 2024
Homeweb seriesइन वेब सीरीज ने अश्लीलता की सारी हदों को कर दिया था...

इन वेब सीरीज ने अश्लीलता की सारी हदों को कर दिया था पार

इन दिनों फिल्मों से ज्यादा लोगों को वेब सीरिज ज्यादा पसंद आ रही हैं। ओटीटी प्लेटफार्म की तो कमाई खूब धड़ल्ले से कमाई हो रही है। खासकर कोरोना काल के दौर में वेब सीरीज को ज्यादा फायदा हुआ। लोग घर में बैठकर अपने मोबाईल फोन के जरिये इंटरटेनमेंट हो जाता है।

इन दिनों फिल्मों से ज्यादा लोगों को वेब सीरिज ज्यादा पसंद आ रही हैं। ओटीटी प्लेटफार्म की तो कमाई खूब धड़ल्ले से कमाई हो रही है। खासकर कोरोना काल के दौर में वेब सीरीज को ज्यादा फायदा हुआ। लोग घर में बैठकर अपने मोबाईल फोन के जरिये इंटरटेनमेंट हो जाता है।

नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार, जी5, ऑल्ट बालाजी समेत कई ओटीटी हैं जो दर्शकों के बीच उनकी मनपसन्द का कंटेंट परोसते हैं। ऐसे तो कामुक और बोल्ड सीन से भरे वेब सीरीज की ओटीटी प्लेटफार्म पर कोई कमी नहीं है। लेकिन इनमें से भी ऐसी सीरीज भी है जिसमें अश्लीलता की सभी हदें पार हो गई हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं…जिसमे अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी है-

वर्जिन भास्कर- जी5- वर्जिन भास्कर सीरीज एक कामुक विषय पर आधारित है जो एक कुंवारे लड़के पर है। ये लड़का कामुक लेख भी लिखता है और सीरीज में गर्लफ्रेंड के साथ उसकी केमिस्ट्री देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे। इस सीरीज को आप जी5 और ऑल्ट बालाजी दोनों पर देख सकते हैं।

कविता भाभी- Ullu- Ullu पर रिलीज हुई ये सीरीज कविता भाभी को दर्शकों ने काफी पसंद किया गया है। इसमें मशहूर एक्ट्रेस कविता राधेश्याम के मुख्य भूमिका निभाई है जो मर्दों को रिझाने का काम करती है।

हेलो मिनी- एमएक्स प्लेयर – हेलो मिनी सीरिज काफी बोल्ड है और इसमें भर-भरकर एडल्ट कंटेंट दिखाया गया है। सीरीज में प्रिया बनर्जी, अर्जुन अनेजा, गौरव चोपड़ा, मृणाल दत्त, अनुजा जोशी और अंकुर राठी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज के 15 एपिसोड है और इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है।

लस्ट स्टोरीज- लस्ट स्टोरीज में एक साथ कई कहानियां चलती नजर आती हैं। इस वेब सीरीज में सेक्स को लेकर चले आ रहे स्टीरियो टाइप को तोड़ने की कोशिश की जा रही है और कई बोल्ड सीन्स फिल्माए गए हैं जिसे आप परिवार के साथ तो बैठकर नहीं देख सकते हैं।

ट्रिपल एक्स- एकता कपूर के ओटीटी प्लेटफार्म अल्ट बालाजी को वेब सीरीज के लिए लोग काफी पसंद करते हैं। लेकिन इस प्लेटफार्म में कई ऐसे वेब सीरीज भी पेश किए गए हैं, जिसमें अश्लीलता की सारी हदें पार हो गई। इनमें से एक वेब सीरीज ट्रिपल एक्स है। इस बेहद बोल्ड वेब सीरीज की कहानी सेक्स, महिलाएं और कंट्रोवर्सी के आस-पास ही घूमती है

RELATED ARTICLES

Most Popular