अंकिता लोखंडे : एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) टेलीविजन की दुनिया का एक जाना-माना चेहरा है। उन्होंने कंगना रनौत के साथ भी फिल्म मर्णिका में काम किया। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था। शादी के बाद से ही अंकिता लोखंडें अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में अंकिता लोखंडे अपने ससुराल बिलासपुर गईं। इस खास मौके की तस्वीर और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
एक वीडियो में विक्की जैन की मां यानि की अंकिता लोखंडे की सास और भाभी उनकी गोद भराई करती हुई नजर आ रही हैं। जब सासू मां अंकिता की गोद में साड़ी और मेवे रख रही होती हैं, तो वह उन्हें आशीर्वाद में ‘गुड न्यूज’ जल्दी सुनाने के लिए कहती हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकिता एक बड़े से सोफे पर बैठी हैं। लाल रंग की साड़ी पहने उनकी सासू मां उनकी गोद भरती हैं। सास उन्हें एक साड़ी देती हैं और फिर उनके माथे पर तिलक लगाती हैं। इसके बाद अंकिता की आरती उतारते हुए सासू मां कहती हैं, अंकिता दूधो नहाओ पूतो फलो…और जल्दी से जल्दी गुड न्यूज दो। इसपर साथ खड़ी अंकिता और विक्की की भाभी हंसती हैं। अंकिता कहती हैं कि आप बड़ा हंस रही हो, आप ही दे दो गुड न्यूज। इसके बाद अंकिता सासू मां के पैर छूती हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो को अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, मम्मा और भाभी बिलासपुर की ट्रिप को यादगार बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। फैंस इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।
View this post on Instagram
विक्की जैन के घर बिलासपुर में एक खास पूजा का आयोजन किया गया था। जिस पूजा में अंकिता लोखंडे का शामिल होना बहुत जरुरी था।