Tuesday, March 25, 2025
HomeSouthमालविका मोहनन : मालविका मोहनन  (Malavika Mohanan) की Vulgar Fake Photo हुई...

मालविका मोहनन : मालविका मोहनन  (Malavika Mohanan) की Vulgar Fake Photo हुई वायरल,  उन्होंने इस फोटोज को हटाने के लिये मांगी मदद

मालविका मोहनन : साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मालविका मोहनन  (Malavika Mohanan) अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आये दिन वो सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। लेकिन इस बार वो फेक तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में छाईं हुई हैं। सोशल मीडिया पर किसी ने उनकी फेक और वल्गर तस्वीरें शेयर कर दी हैं।

मालविका मोहनन : साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मालविका मोहनन  (Malavika Mohanan) अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आये दिन वो सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। लेकिन इस बार वो फेक तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में छाईं हुई हैं। सोशल मीडिया पर किसी ने उनकी फेक और वल्गर तस्वीरें शेयर कर दी हैं।

इसको लेकर मालविका मोहनन ने अपनी एक फोटो शेयर कर के कहा है, मेरी एक फोटोशॉप कर के फेक और वल्गर फोटो बनाई गई है। इंटरनेट से फेक फोटो को रिपोर्ट करके उसे हटाने में हेल्प करें। मालविका ने अपनी ओरिजनल फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि, यह फोटो नवंबर में एक मैगजीन शूट के लिए ली गई थी। एडिटेड फोटो में उनकी ड्रेस का एक हिस्सा हटा दिया गया है।

मालविका मोहनन की इन फेक और वल्गर तस्वीरों को कई मीडिया पोर्टल्स पर भी चलाया गया। इसको लेकर मालविका ने कहा कि इस तरह के प्रॉमिनेंट मीडिया हाउस को सोशल मीडिया माइलेज के लिए बिना फैक्ट चेक किए फर्जी फोटोशॉप्ड अश्लील फोटोज का यूज करते हुए देखकर दुख होता है। उन्होंने आगे लिखा है, शेम ऑन यू।

वर्कफ्रंट की बात करें तो मालविका मोहनन ने बीते साल रजनीकांत की पेट्टा के साथ अपने तमिल फिल्मों करियर शुरू की है। आने वाले दिनों में वो फिल्म मारन में वह धनुष के साथ नजर आने वाली हैं। हाल ही में मालविका मोहनन ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular