मुंबई : सोनी टीवी के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति को एक लंबे वक्त से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। उनकी मौजूदगी में इस शो की अहमियत और अधिक बढ़ जाती है। कौन बनेगा करोड़पति लोगों के पसंदीदा शो में से एक है। अमिताभ बच्चन इतने बड़े स्टार हैं लेकिन कंटेस्टेंट के साथ वो ऐसे बातचीत करते हैं, जैसे कि वो उनके घर-परिवार के ही हों। बिग बी की यही अदा तो हर किसी को भाती है। गेम खेलने वाला कोई भी शख्स बिग बी के साथ इतना खुल जाता है कि अपनी जिदंगी के हर पहलू के बारें में उनसे शेयर कर लेता है।
इसी बीच शो का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शो की एक कंटेस्टेंट उनसे फ्लर्ट करती हुईं नजर आ रही हैं। बिग बी शो की कंटेस्टेंट नम्रता शाह के साथ चाय पर जाने के लिए प्रोड्यूसर्स से शो को कुछ देर के लिए बंद करने की बात भी कहते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिग बी उस कंटेस्टेंट की तारीफ करते हैं। बिग बी उनसे कहते हैं, “आप बहुत संदर लग रही हैं और आपने जो गले में पहन रखा है वो तो बेहद सुंदर है।”
https://www.instagram.com/p/CUDPQR9K8OY/?utm_source=ig_web_copy_link
इसपर कंटेस्टेंट नम्रता शाह बिग बी से फ्लर्ट करते हुए कहती हैं, “सर क्या मैं आपको अमित जी कहकर बुला सकती हूं?” उनके इस सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं, “आप सिर्फ हमें अमित बोलिए।” इसके बाद अमिताभ बच्चन मस्ती भरे अंदाज में कहते हैं कि, “प्रोड्यूसर जी ये कार्यक्रम बंद करो, मुझे नम्रता जी के साथ चाय पीने जाना है।” इस प्रोमो वीडियो को देखकर दर्शकों कार्यक्रम के इस एपिसोड को देखने के लिये बेसब्र हो रहे हैं।