Friday, March 29, 2024
HomeBollywoodअमिताभ दयाल  : अमिताभ दयाल (Amitabh Dayal) का Heart Attack से हुआ...

अमिताभ दयाल  : अमिताभ दयाल (Amitabh Dayal) का Heart Attack से हुआ निधन

अमिताभ दयाल : 51 वर्षीय एक्टर और फिल्ममेकर अमिताभ दयाल (Amitabh Dayal) का आज हार्ट अटैक (Heart Attack) से निधन हो गया। अमिताभ दयाल (Amitabh Dayal) की पत्नी प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर मृणालिनी पाटिल ने आज मीडिया को ये खबर दी है। 

अमिताभ दयाल : 51 वर्षीय एक्टर और फिल्ममेकर अमिताभ दयाल (Amitabh Dayal) का आज हार्ट अटैक (Heart Attack) से निधन हो गया। अमिताभ दयाल (Amitabh Dayal) की पत्नी प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर मृणालिनी पाटिल ने आज मीडिया को ये खबर दी है।

मृणालिनी पाटिल ने मीडिया को बताया कि बीते महीने अमिताभ दयाल (Amitabh Dayal) को हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें बीती 17 जनवरी को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद अमिताभ कोरोना वायरस से भी संक्रमित हो गये थे।

मृणालिनी पाटिल ने कहा कि बुधवार को सुबह साढ़े चार बजे अमिताभ ने अंतिम सांस ली। 17 जनवरी से वह हार्ट अटैक के कारण अस्पताल में भर्ती थे। इस दौरान वह कोरोना संक्रमित भी हुए, लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट्स निगेटिव आ गई थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Dayal (@amitabhdayal)

मृणालिनी पाटिल ने कहा कि अमिताभ का अंतिम संस्कार मुंबई में ही होगा। अमिताभ पाटिल का पूरा परिवार छत्तीसगढ़ से है। पूरे परिवार और रिश्तेदारों के आने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। अमिताभ पाटिल ने कई फिल्मों में काम किया। वो  साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म कगार, साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म रंगदारी और राज बब्बर की फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई धुंआ  में अहम भूमिका निभाते नजर आये थे। साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म विरुद्ध में अमिताभ पाटिल ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इसके अलावा अमिताभ पाटिल ने भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है।

बीते दिनों ही अमिताभ पाटिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह अस्पताल में नजर आ रहे थे. फिल्ममेकर की नाक में एक मशीन भी लगी दिखाई दे रही थी। इसके साथ ही उन्होंने एक मोटिवेशनल संदेश लिखा था। उन्होंने लिखा था कि कभी हार नहीं माननी चाहिए। भगवान इंतजार कर रहे हैं आपके बेस्ट देने का, इसलिए लड़ते रहिए। सभी को प्यार, ए.डी।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular